चंडीगढ़: ब्लॉगर भाना सिद्धू को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। भाना सिद्धू को मोहाली कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। भाना सिद्धू को 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद मालेरकोटला जेल से रिहा कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इमीग्रेशन कंपनी के मालिक ने भाना सिद्धू के खिलाफ पुलिस को धमकी देने और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद भाना सिद्धू के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Big relief to Bhana Sidhu, Mohali court grants bail