जालंधर: जालंधर में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध किए जाने की सजा एक भाई को मिली है। रविवार रात कुछ लड़के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे जिसका विरोध उसके भाई ने किया। विरोध से नाराज दर्जनभर हमालवरों ने कड़े से युवक के सिर पर दर्जनों वार किए जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
यह घटना गांव गाखला की है। घटना में जख्मी युवक को देर रात सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। वहीं, घटना की सूचना भी थाना लांबड़ा की पुलिस को दे दी गई है। युवक के सिर पर काफी गहरे जख्म थे। देर रात डॉक्टरों ने किसी तरह टांके लगाकर घायल का खून रोका। इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया था।
इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी बहन के साथ गाखला गांव स्थित अपने घर पर ही मौजूद था। इस दौरान 4 युवक हुल्लड़बाजी करते हुए आए और बहन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जिसके तुरंत बाद वह मौके पर पहुंचा गया और हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। दोनों के बीच काफी बहस-बाजी भी हुई। मगर फिर आरोपी वहां से चले गए।
कुछ देर बाद उक्त आरोपी अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ उनके घर पहुंच गया और युवक पर हमला शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी बहन ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी थप्पड़ मारे। सारा घटनाक्रम करीब दस मिनट तक चला। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पारिवारिक सदस्यों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सूचना पाकर कुछ ही देर में जांच के लिए थाना लांबड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। देर रात घायल ने शिकायत और एमएलआर थाना लांबड़ा पुलिस को सौंप दी थी। जल्द पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Jalandhar: A young man was fatally attacked for protesting against the molestation of his sister, a dozen attackers hit him hard on the head