मुंबई: पूनम पांडे के कथित निधन की खबर ने 2 फरवरी की सुबह-सुबह हर किसी को शॉक किया। एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाली खबर मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो जिंदा हैं। पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही उनके कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया था।
अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें पूनम पांडे ने कहती नजह आ रही हैं कि उन्होंने खुद अपनी मौत की खबर उड़वाई है और इसके पीछे एक खास वजह है। पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई है, उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है।
देखें VIDEO-
View this post on Instagram
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Poonam Pandey is alive..posted VIDEO and told why she spread the news of her death