You are currently viewing चंडीगढ़ मेयर चुनाव की नई तारीख आई सामने, जानें कब होंगे चुनाव

चंडीगढ़ मेयर चुनाव की नई तारीख आई सामने, जानें कब होंगे चुनाव

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का आदेश आया हैं, कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव तय कर रखे थे।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन जल्दी चुनाव कराना चाहता था जिसे लेकर याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी।

दरअसल, पहले 18 जनवरी को चुनाव रखे गए थे मगर प्रिसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने आरोप लगाया था कि बीजेपी हार डर की वजह से चुनावों से बच रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

New date for Chandigarh Mayor election revealed know when elections will be held