You are currently viewing श्रीरामलला को सौंपा गया 2,400 किलो का घंटा, 10 KM दूर तक सुनाई देगी आवाज; कीमत जान चौंक जाएंगे

श्रीरामलला को सौंपा गया 2,400 किलो का घंटा, 10 KM दूर तक सुनाई देगी आवाज; कीमत जान चौंक जाएंगे

अयोध्या: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लेकर देशभर में उल्लास है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस भव्य मंदिर में जहां सोने के दरवाजे लगाए जा रहे हैं, वहीं अब 2400 किलो वजन का घंटा चर्चा में है। इस खास घंटे को एटा के जलेसरवासियों की तरफ से बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया। ऐसे में श्रीराम के भव्य मंदिर में उत्तर प्रदेश के एटा की पहचान भी दिखेगी।

घंटा अष्टधातु का है। दावा किया जा रहा है कि एक ही ढलाई में बने इस घंटे की आवाज दस किलोमीटर तक जाएगी। इसके साथ ही 51 किलो के सात और घंटे भी सौंपे गए। पांच सौ रामभक्तों के साथ आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि अयोध्या पहुंचे। इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेंद्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे मंदिर के निमित्त सौंपे।

अष्टधातु से निर्मित घंटा में पीतल, कांस्य, तांबा, एल्युमिनियम, लोहा, स्वर्ण, चांदी और जस्ता शामिल हैं। एक निश्चित मात्रा में इन अष्टधातुओं का इस्तेमाल किया गया है। 2400 किलो का घंटा बनने में 21 दिन लगे। पीतल पिघलाकर सांचे में डालने का काम एक दिन में हुआ। इसकी लागत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। ये घंटा भगवान रामलला को तोहफे के तौर पर दिया गया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

2,400 kg bell handed over to Shri Ram Lalla, sound will be heard up to 10 KM distance; You will be shocked to know the price