You are currently viewing 1.75 करोड़ रुपए गबन के आरोप में निगम इंस्पेक्टर समेत 7 पर FIR, सात सस्पेंड और 12 को नोटिस जारी

1.75 करोड़ रुपए गबन के आरोप में निगम इंस्पेक्टर समेत 7 पर FIR, सात सस्पेंड और 12 को नोटिस जारी

लुधियाना: बोगस बैंक खातों में 1.75 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के आरोप में लुधियाना में नगर निगम के सैनिटरी इंस्पेक्टर सहित 7 कर्मचारियों पर देर रात थाना डिवीजन नंबर 7 में पुलिस ने धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली है। उन्होंने 44 कर्मचारियों के स्टैंप-पेपर के जाली बिल पास किए हैं।

बता दें कि निगम ने 7 आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। 12 अन्य कर्मचारियों को भी नोटिस भेजा है। थाना डिवीजन नंबर 5 के SHO जगजीत सिंह ने बताया कि घोटाले में 7 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

जिन कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें सैनिटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रमेश कुमार सफाई सेवर, मिंटू कुमार सफाई सेवक, हेम राज अमला क्लर्क, हर्ष ग्रोवर अमला क्लर्क, मनीष मल्होत्रा अमला क्लर्क, कमल कुमार सफाई सेवक शामिल है। पहले राजेश कुमार अमला क्लर्क का था। अब प्रमोट होकर सैनिटरी इंस्पेक्टर बन चुका है।

जांच अधिकारी एडिश्नल कमिश्नर परमदीप सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट मेडिकल अफसर डा. गुलशन राय से मांगी थी। जांच में सामने आया कि गबन के मामले में दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ हुई है। उस समय के मैडिकल अफसर को भी जांच के घेरे में ले लिया गया है।

उधर, निगम कमिश्नर संदीप ऋषी ने इस मामले में बाहर से आडिट करवाने की सिफारिश भी की है। उनके मुताबिक 2021 से 2023 के बीच जितनी भी पैमेंट आदि हुई है उसकी जांच होगी। आरोपियों से निगम के पैसे की वसूली भी की जाएगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

FIR against 7 including corporation inspector on charges of embezzlement of Rs 1.75 crore, seven suspended and notice issued to 12