You are currently viewing HMV में दस दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का दूसरा दिन, खराब मौसम में भी कैंप का हिस्सा बने कैडेटस को प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने किया सैल्यूट

HMV में दस दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का दूसरा दिन, खराब मौसम में भी कैंप का हिस्सा बने कैडेटस को प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने किया सैल्यूट

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कमांडर ऑफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव और प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप के दूसरे दिन की शुरूआत एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गर्ल्स बीएन जालंधर मेजर अमनप्रीत कौर के संभाषण द्वारा हुई।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अत्याधिक खराब मौसम में भी एनसीसी कैडेटस के जज्बे एवं हौंसले को सैल्यूट करते हुए उनकी सराहना की कि वे पूरे उत्साह व जोश के साथ इस एनसीसी कैंप का हिस्सा बने हैं।

आज के दिन इस कैंप में कैडेट्स को ड्रिल की ट्रेनिंग, 22 रैफल की जानकारी के साथ-साथ पी एल स्टाफ द्वारा मैप रीडिंग तथा हाइजीन तथा सैनिटेशन पर असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लेफिटनेंट कालिंदी द्वारा संभाषण दिया गया।

इसके साथ ही असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू ने एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया। असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सुनीता तथा असिस्टैंट नेशनल ऑफिसर कैप्टन आशु धवन द्वारा पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट पर विचार प्रस्तुत किए गए। अंत में लेफिटनेंट सोनिया महेंद्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने सभी गणमान्य सदस्यों का उनके सहयोग हेतु धन्यवाद किया।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Second day of ten day NCC training camp at HMV, Principal Prof. congratulated the cadets who participated in the camp even in bad weather. Dr. Ajay Sarin saluted