जालंधर: जालंधर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। फिल्लौर में एक शख्स ने पूरी रात अपनी पत्नी और 4 दिन के बेटे को घर से बाहर सुलाया। ठंड लगने के कारण बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की हालत नाजुक है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए फिल्लौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान जीतू के रूप में हुई है।
महिला के भाई अजय ने बताया कि उनकी बहन संगीता की शादी जीतू निवासी गांव चक्क साबू से हुई है। जब उसकी बहन गर्भवती हुई तो उसके पति जीतू ने संगीता से कहा कि वह उसकी शादी अपनी छोटी बहन से करवा दे। वह दोनों को अच्छे से रखेगा। पत्नी नहीं मानी तो मारपीट करने लगा।
अजय ने बताया कि जीतू का साथ रिश्ते में लगते उसके भाई इंद्रपाल व उसकी पत्नी रीना भी दे रहे थे। पिछले हफ्ते उसकी बहन ने बेटे को जन्म दिया। उसके पति ने उसे फिर शादी करवाने को कहा। वह नहीं मानी तो शनिवार को उसे और 4 दिन के बच्चे को बिना गर्म कपड़ों के घर के बाहर निकाल दिया। रात में मां और बेटे की तबीयत बिगड़ गई। ठंड के कारण बच्चे की मौत हो गई।
भाई ने बताया कि वह सुबह बहन से मिलने उसके घर पहुंचा। इस दौरान उसकी हालत खराब थी। अजय ने तुरंत दोनों को सरकारी अस्पताल फिल्लौर पहुंचा। डॉक्टरों ने खराब हालत देखते हुए जालंधर रेफर कर दिया। थाना फिल्लौर में तैनात एएसआई सुखविंदर पाल सिंह ने कहा कि सुनीता के पति के खिलाफ शिकायत मिली है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Man made wife and son sleep outside in extreme cold 4-day-old child dies