लुधियाना: लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर बैठे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों ने धरना खत्म कर दिया है। ADC हरदयाल बैंस के आश्वासन के बाद कर्मचारियों हाईवे से हट गए।
कर्मचारियों ने लुधियाना से जालंधर जाने वाली लेन ब्लॉक कर दी थी जिसके चलते हाईवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जालंधर जाने वाले वाहनों को हांबड़ा रोड से डायवर्ट किया गया था। कर्मचारी वेतन बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
The strike of contract employees sitting at Ladowal toll in Ludhiana ends, they move away from the highway after assurance from ADC.