You are currently viewing पंजाब में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, नही खुलेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, पढ़े जरूरी ख़बर

पंजाब में इस दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, नही खुलेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर, पढ़े जरूरी ख़बर

पंजाब सरकार द्वारा 28 दिसंबर को राज्य भर में सरकारी छुट्टी का ऐलान करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।

आदेश में लिखा गया है कि शहीदी सभा (जोड़ मेला) श्री फतेहगढ़ साहिब-2023 को मुख्य रखते हुए दिनांक 28.12.2023 (वीरवार) को पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है।

28 दिसंबर को पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कार्पोरेशन व सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गजटिड छुट्टी होगी।

ये ख़बर भी पढें : चंडीगढ़ में ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर गर्लफ्रेंड ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा,अपनी ही सहेलियों की बनाई नहाते हुए की अश्लील वीडियो; दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज को अधिक से अधिक शेयर करें।

This day will be a government holiday in Punjab, schools and government offices will not open, read important news