You are currently viewing फगवाड़ा में इंसानियत शर्मसार: पिता ने अपनी ही 11 वर्षीय बेटी से किया रेप, बच्ची को डराने के लिए मां को जान से मारने की दी धमकी

फगवाड़ा में इंसानियत शर्मसार: पिता ने अपनी ही 11 वर्षीय बेटी से किया रेप, बच्ची को डराने के लिए मां को जान से मारने की दी धमकी

फगवाड़ा: फगवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 11 वर्षीय बच्ची का उसके ही पिता द्वारा रेप किया गया। इस बात को छुपाने के लिए आरोपी पिता ने बेटी को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी हत्या कर देगा।

बच्ची ने स्कूल में यह बात बताई। जिसके बाद मां को बुलाकर इसकी जानकारी दी गई। मां की शिकायत पर फगवाड़ा सिटी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोर्ट कॉम्प्लेक्स के नजदीक रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे बच्ची के स्कूल बुलाया गया। जब वह स्कूल पहुंची तो उसकी 11 वर्ष की बच्ची ने बताया कि जब आप काम पर चले जाते हो तो उसके स्कूल से घर आने के बाद पिता सुरिंदर पाल उर्फ़ अब्दुल रहमान उसके साथ गलत काम कर रहा है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

यह सिलसिला लगभग पिछले 1 महीने से चल रहा है। महिला की शिकायत के बाद फगवाड़ा सिटी थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी तथा 3,4 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी इंस्पेक्टर उषा रानी ने भी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Humanity shamed in Phagwara: Father raped his own 11 year old daughter, threatened to kill mother to scare the girl