You are currently viewing पंजाब में अध्यापकों को शिक्षा विभाग का फरमान, बच्चों की परीक्षाओं के मद्देनजर नया आदेश जारी

पंजाब में अध्यापकों को शिक्षा विभाग का फरमान, बच्चों की परीक्षाओं के मद्देनजर नया आदेश जारी

चंडीगढ़: स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षाओं से पहले विभाग ने स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर छुट्टियों को लेकर नया आदेश जारी किया है।

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आमतौर पर परीक्षा से पहले कई शिक्षक कई तरह की छुट्टियों के लिए आवेदन करने लगते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत बनी रहती है।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले ज्यादातर शिक्षकों के बच्चों के पेपर भी इन्हीं महीनों में होते हैं, जिसके कारण कई शिक्षक इसी महीने में बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी या अन्य कारणों से आवेदन करते हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर विषय से संबंधित शिक्षक ही छुट्टी पर हैं तो छात्रों को कौन पढ़ाएगा। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Education Department’s order to teachers in Punjab, new order issued in view of children’s examinations