लुधियाना: WWE चैपियन रह चुके दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली के घर बेटे ने जन्म लिया है। उनकी पत्नी हरपिंदर कौर ने अमेरिका के मैटरनिटी होम में बेटे को जन्म दिया। खली ने अस्पताल का वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में वह बेटे को गोद में लेकर प्यार-दुलार करते नजर आए।
खली वीडियो में बेटे से कह रहे है कि जल्दी-जल्दी ठीक हो जाएगा। बता दें बेटे से पहले खली के एक बेटी भी है। खली ने बेटे को अनमोल हीरा कहकर खुशी का इजहार किया था। बेटे के जन्म के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Little guest arrives at The Great Khali’s house, wife Harpinder Kaur gives birth to a son