अमृतसर: पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू लड़की से रेप का मामला सामने आया है। सिंध के मीरपुर खास में हिंदू परिवार की लड़की को बीते माह अगवा कर लिया गया था। इसे अगवा करने वाला अली मरदान था। परिवार पुलिस के चक्कर काटता रहा, लेकिन पुलिस ने भी हिंदू परिवार की कोई मदद नहीं की।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को अली मरदान ने अगवा कर पीर अयूब सरहंदी के आगे परोस दिया गया। उसने उसके साथ रेप किया और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवा दिया। इसके बाद बाद अली मरदान ने ही बेटी के साथ जबरन निकाह भी कर लिया है, ताकि पुलिस से बचा जा सके।
परिवार ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देख कर भी पाकिस्तान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आए दिन मुस्लिम परिवार हिंदू युवतियों पर जुल्म ढा रहे हैं। जब परिवार पुलिस का रुख करते हैं तो अगवा करने वाले युवतियों से जबरन इस्लाम कबूल करवा निकाह कर लेते हैं, ताकि उन पर कोई कानूनी कार्रवाई संभव ना हो सके।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Hindu girl kidnapped and raped in Pakistan, to save herself she forcibly converted to Islam and then got married