You are currently viewing लुधियाना में महिला की गला रेत कर हत्या, सुबह खून से लथपथ मिली लाश; इलाके में हड़कंप

लुधियाना में महिला की गला रेत कर हत्या, सुबह खून से लथपथ मिली लाश; इलाके में हड़कंप

लुधियाना: लुधियाना में गार्डन कॉलोनी में देर रात एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी है। महिला के साथ लूट भी हुई है। उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है जो घर पर ट्यूशन पढ़ाने का काम करती थी। आज सुबह पूजा के बेटे चीकू ने खून से लथपथ मां को देख मोहल्ले में शोर मचाया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी मुंडिया की पुलिस द्वारा शव कब्जे में लिया जा रहा है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है।

मरने वाली महिला ने दूसरी शादी की थी, जबकि उसके पति की तीसरी शादी है। घटना के समय महिला का पति घर पर नहीं था वह फगवाड़ा गया हुआ था। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस सबूत की तलाश में जुट गई है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Woman murdered by slitting her throat in Ludhiana, dead body found soaked in blood in the morning; Panic in the area