You are currently viewing जालंधर में बड़ा हादसा: स्कूल बस के नीचे आने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत, आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार

जालंधर में बड़ा हादसा: स्कूल बस के नीचे आने से 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत, आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार

जालंधर: जालंधर के नूरमहल के बडाला गांव में 12वीं कक्षा के एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतका की पहचान कोमलप्रीत निवासी गांव बडाला के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया है।

कोमलप्रीत सरहाली गांव के साहिब अजीत सिंह पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। हादसे संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस को दिए बयानों में मृतका कोमलप्रीत के पिता ने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे कोमल स्कूल से घर लौट रही थी।

इस दौरान जब वह बस से उतरकर घर जाने लगी तो वह बस के नीचे आ गई, हादसा इतना भयंकर था कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरार ड्राइवर जसकरण थापर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Class 12 student dies after coming in between school bus in Jalandhar