You are currently viewing जालंधर के इन इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

जालंधर के इन इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली, जानें कितने घंटे लगेगा कट

जालंधर: पावरकाम मंगलवार को फीडरों की मरम्मत करने जा रहा है, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पावरकाम की ओर से बिजली की लाइनों की जरूरी मेंटेनेंस और लाइनों में फंसे पेड़ों की कटाई का काम किया जाना है जिसके चलते इलाकों में तीन घंटे का शटडाउन रखा गया है।

66 केवी मकसूदपुर बिजली घर से चलते 11 केवी मार्किट फीडर की सप्लाई 31 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी, जिससे डीएवी कॉलेज, शीतल नगर, न्यू शीतल नगर और सब्जी मंडी समेत आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

There will be electricity failure in these areas of Jalandhar tomorrow, know for how many hours the power cut will last.