जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गदईपुर में एक दंपती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतकों की पहचान प्रेम पुत्र भीम बहादुर निवासी नेपाल और उसकी पत्नी भावना के रूप में हुई है। दोनों गदईपुर में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। घटना के बारे में सोमवार सुबह पता चला।
हालांकि दंपति के ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। थाना डिवीजन 8 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, इस घटना का उस समय पता चला जब कमरे से बदबू आने लगी। आसपास के लोगों ने भी उन्हें 3 दिन से नहीं देखा था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा खोला में अंदर दोनों के शव बरामद हुए। दोनों के शव काले पड़ चुके थे और बदबू आ रही थी।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Couple committed suicide in Jalandhar, bodies found lying in the room; Both were locked in the room for three days