You are currently viewing जालंधर में दर्दनाक हादसा: तेल टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौके पर मौत; दो की हालत गंभीर- वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जालंधर में दर्दनाक हादसा: तेल टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की मौके पर मौत; दो की हालत गंभीर- वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जालंधर: जालंधर के विधिपुर फाटक के नजदीक नेशनल हाईवे पर खड़े तेल के टैंकर में अमृतसर से आ रही गाड़ी जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे से दौरान मौके पर ही चालक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मौके पर पहुंचे थाना मकसूदां के सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कुलबीर सिंह ने बताया कि तेल का टैंकर किसी खराबी के कारण पहले ही खड़ा हुआ था और अमृतसर की तरफ से आ रही गाड़ी इतनी तेज रफ्तार थी कि चालक से कंट्रोल नहीं हो पाई और यह हादसा हो गया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Tragic accident in Jalandhar: Speeding car collides with oil tanker one dead; Condition of two critical- vehicle badly damaged