You are currently viewing थाना ढिलवां को लेकर बहुजन समाज पार्टी में भारी रोष, गरीबों को इंसाफ में जानबूझ कर देरी को लेकर थाने का किया घेराव, गेट के आगे किया रोष प्रदर्शन- लगाए SHO ढिलवां मुर्दाबाद के नारे

थाना ढिलवां को लेकर बहुजन समाज पार्टी में भारी रोष, गरीबों को इंसाफ में जानबूझ कर देरी को लेकर थाने का किया घेराव, गेट के आगे किया रोष प्रदर्शन- लगाए SHO ढिलवां मुर्दाबाद के नारे

ढिलवां: बहुजन समाज पार्टी ने थाना ढिलवां के मुख्य गेट के आगे रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

लगभग 1 घंटा चले इस धरने को लेकर डीएसपी भुलत्थ ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए इंसाफ देने की बात कही। जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी की ओर से धरना समाप्त कर दिया गया।

रोष धरने में हलका भुलत्थ विधानसभा प्रधान जगतार सिंह बिट्टू, बसपा पंजाब महासचिव राकेश दातारपुरी, जिला कपूरथला के उप प्रधान बिट्टा, बिंदर मसीह व सैंकड़ों बसपा कार्यकर्ता शामिल थे। रोष प्रदर्शन करते हुए उन्होंने थाना ढिलवां के एसएचओ पर गरीब लोगों की सुनवाई न करने तथा इंसाफ में जानबूझ कर देरी करने को लेकर उसके खिलाफ नारेबाजी की।

देखें VIDEO-

धरना की सूचना मिलते हुए डीएसपी भुलत्थ भारत भूषण सैनी मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों को शांत करवाते हुए उनके मामलों को हल करवाने का आश्वासन दिया गया तथा धरने को समाप्त करवाया गया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Bahujan Samaj Party surrounded the police station Dhilwan protested against the delay and not listening to the poor people