You are currently viewing जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने खूनदान कर मनाया भगवंत मान का 50वां जन्मदिन, CM की डॉक्टर पत्नी ने ये प्‍यारी सी पोस्‍ट लिखकर किया पति को Birthday Wish, पढ़े….

जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने खूनदान कर मनाया भगवंत मान का 50वां जन्मदिन, CM की डॉक्टर पत्नी ने ये प्‍यारी सी पोस्‍ट लिखकर किया पति को Birthday Wish, पढ़े….

जालंधर (अमन बग्गा): पंजाब के सीएम भगवंत मान के जन्‍मदिन के मौके पर पंजाब भर में जमकर जश्‍न मनाया जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दान करके समाज सेवा कर रहे हैं। ऐसे में जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने खूनदान कर सभी पंजाब वासियों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्मदिन की बधाई दी।

वहीं मुख्‍यमंत्री मान के जन्‍मदिन पर उनकी डॉक्‍टर पत्‍नी ने बहुत ही प्‍यारा सा शुभकामना संदेश लिखा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

उन्होंने लिखा कि जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मान साहब। भगवान आपको हमेशा चढ़दीकलां में रखे। आप हमेशा खुश और सेहतमंद रहे। आबाद रहो, जिंदाबाद रहो। पंजाब आपके दिल में बसता है और आप पंजाबियों के दिलों में बसते हो। पंजाब व पंजाबियत की सेवा करने के लिए परमात्मा आपको समर्थता बख्शे।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री के जन्मदिन को खूनदान कर मनाया गया हो। उन्होने खूनदान शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में सेवा भावना और उत्साह पैदा होता है।

इस मौके सांसद सुशील रिंकू और MLA रमन अरोड़ा ने खूनदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन किसी फाइवस्टार होटल में पार्टी करके मनाने की बजाए अपने गांव जाकर अपनी माता, ताई और चाचियों का आशीर्वाद लिया और खूनदान कर इस दिवस को जनता को समर्पित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि इससे समाज में यह संदेश जाता है कि इंसान ही इंसान का पूरक है। उन्होने कहा कि अभी तक किसी भी विज्ञानिक ने इंसानी खून तैयार नहीं किया है। उन्होने कहा कि सभी लोग आपस में मिल कर रहेंगे तभी समाज सुखी और मजबूत होगा।

इस मौके जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। वही इस अवसर पर सभी संगठनों ने मिल कर इस खूनदान शिविर में हिस्सा लिया और लोगों ने 200 से अधिक यूनिट खूनदान किया।

इस अवसर पर अन्य के अलावा सांसद सुशील कुमार रिंकू, कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा विधायक, राजविंदर कौर थियारा प्रदेश सचिव दोआबा प्रभारी, वरिष्ठ आप नेता दीपक बाली , जिला सचिव सुभाष सरमा, मोहिंदर भगत, (जालंधर पश्चिम), जीत लाल भट्टी (आदमपुर), विरसा विहार के सचिव गुरमीत सिंह और दुश्यंत राजपूत उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar MP Sushil Rinku celebrated Bhagwant Mann’s 50th birthday by donating blood CM’s doctor wife wrote this lovely post to wish her husband on his birthday