-पंजाब सरकार शहरों में अपने नागिरकों के लिए कई नई योजनाएं लेकर आ रही हैं: विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा ने रविवार को रामा मंडी वार्ड नम्बर 9 स्थित अमरदीप संदल (कीनु) के कार्यालय में 130 से अधिक बजुर्ग, बेसहारा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को मासिक पेंशन सबंधी पेंशन कार्ड सौंपे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार राज्य के भविष्य व सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है।
विधायक अरोड़ा अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल हलके में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता लोगों तक पहुँचाई जाएगी। और कहा कि सेंट्रल हलके के इलाका में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहरों में अपने नागिरकों के लिए कई नई योजनाएं ले कर आए रही हैं।
View this post on Instagram
MLA Raman Arora handed over pension cards to the beneficiaries in Rama Mandi.