You are currently viewing जालंधर: किसी समय फीस भरने के भी नहीं होते थे पैसे…आज ऑटो रिक्शा वाले की बेटी हरअमृत कौर PCS की परीक्षा पास करके बनी जज

जालंधर: किसी समय फीस भरने के भी नहीं होते थे पैसे…आज ऑटो रिक्शा वाले की बेटी हरअमृत कौर PCS की परीक्षा पास करके बनी जज

जालंधर: जालंधर की बेटी ने एक ऐसा काम दिखाया है, जिसका हर बाप सपना देखता है। जालंधर की बेटी हरअमृत कौर पीसीएस की परीक्षा करके जज बन गई हैं। बेटी के जज बनने पर परिवार में खुशी की लहर है।

हरअमृत कौर ने सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया है। हरअमृत ने बताया कि शुरुआत से ही पढ़ाई मे अच्छी रही हैं। पहले एक साल कोचिंग भी ली। बाद में सेल्फ स्टडी ही की।

पढ़ाई के दौरान एक शेड्यूल तैयार किया था। तैयारी को शॉर्ट टर्म और लांग टर्म गोल्स में बांट दिया था। साथ ही हफ्ते में एक दिन की छुट्टी जरूर रखती थी। पढ़ाई के बीच में भी ब्रेक्स जरूरी हैं।

IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200

हर अमृत कौर के पिता पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं और बड़ी कठिनाई से उन्होंने पढ़ाई पूरी करवाई है। पिता ने कहा कि बेटी ने कड़ी मेहनत की। अपना मनोबल ऊंचा रखते हुए निरंतरता से तैयारी करती रही।

हरअमृत कौर ने कहा कि कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं है। अगर वह कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और निरंतरता से न किया जाए। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश के दौरान बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन हमें किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ते रहना चहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Today Haramrit Kaur daughter of an auto rickshaw driver became a judge after passing the PCS exam