You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा ने संत नगर में नरेश शर्मा के सहयोग से लगाए मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

MLA रमन अरोड़ा ने संत नगर में नरेश शर्मा के सहयोग से लगाए मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

-शरीर इंसान की सबसे बड़ी पूंजी है: विधायक रमन अरोड़ा

-कहा, अपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह व्याम, अच्छा खाना-पीना और अच्छी नींद जरूर

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा ने लाडोवाली रोड़ के नजदीक संत नगर के गुरुद्वारा साहिब में लगाए गए चौथे मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। कैंप वार्ड नंबर 18 के आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा व उनके बेटे करण शर्मा के सहयोग से लगाया गया।

कैंप में डॉ स्मृति शर्मा ने 70 से अधिक लोगों की जांच की। साथ ही कैंप में जांच करवाने वाले लोगों को फ्री दवाइयां भी बांटी गई।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को स्वस्थ रखने के लिए शरीर का मेडिकल करवाना जरूरी है। अपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह व्याम, अच्छा खाना-पीना और अच्छी नींद जरूर है। उन्होंने कहा कि शरीर इंसान की सबसे बड़ी पूंजी है।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि शरीर के लिए जितना जरूरी खानपान, रहन-सहन है उतना ही जरूरी रेगुलर बॉडी चैकअप भी है, जी हां, जिस तरह व्यक्ति अपने खान-पान का ध्यान रखता है उसी तरह हमें अपने शरीर को भी समय-समय पर जांचते रहना चाहिए, जिससे हमारी सेहत सही हो, और इलाज से बचाव हो सके। साथ ही विधायक रमन अरोड़ा को गुरुद्वारा कमेटी एवं नरेश शर्मा की टीम द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर वार्ड नंबर 18 के आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा, करण शर्मा, बलदेव सिंह ,अगम शर्मा, सोमनाथ, तर्लोकचंद्र सिंह, जगदेव सिंह, बलविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, सुभाष शर्मा, रमेश शर्मा, पारस, रवि इत्यादि लोग उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

MLA Raman Arora inaugurated the medical camp organized with the help of Naresh Sharma in Sant Nagar