You are currently viewing Deep Sehdev New Bhajan: भक्तों के दिलों पर राज कर रही दीप सहदेव की सिंगल ट्रैक भेंट “मां दे दर आजो चलिए”

Deep Sehdev New Bhajan: भक्तों के दिलों पर राज कर रही दीप सहदेव की सिंगल ट्रैक भेंट “मां दे दर आजो चलिए”

जालंधर: प्रसिद्ध भजन गायक दीप सहदेव की सिंगल ट्रैक भेंट मां दे दर आजो चलिए रिलीज हो गई है। भेंट में मां चिंतपूर्णी की स्तुति करने के साथ-साथ मां के दरबार में लगी राैनकें दिखाई गई हैं।

इस सिंगल ट्रैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सिॆगल ट्रैक में म्यूजिक जस्सी निहालूवाल ने दिया है जबकि वीडियो शूट बलबीर ने किया है।

Deep Sehdev New Bhajan: वीडियो एडिटिंग में एडम ने कमाल दिखाया। 4 मिनट 24 सेकेंड की इस भेंट को मां चिंतपूर्णी के दर पर ही शूट किया गया है। दीप सहदेव की सुरीली आवाज जहां लोगों के दिलों पर राज कर रही है वहीं म्यूजिक भी लोगों को भा रहा है।

इस भेंट को सुनने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Deep Sehdev New Bhajan Deep Sehdev’s single track offering “Ma De Dar Aaj Chaliye” is ruling the hearts of the devotees.