जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा हरमिलन बैंस ने चीन में आयोजित हो रही एशियन गेम्स में 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि हरमिलन बैंस कालेज में एम.ए. इंग्लिश प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल कालेज बल्कि पूरा एचएमवी परिवार गद्गद् है।
प्रतिस्पर्धा पूरी करने में उसने 4 : 12 : 74 का समय लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हरमिलन 800 मीटर रेस में भाग लेगी। उन्होंने उसके कोच श्री सुनील कबोज को भी बधाई दी। डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी ने भी हरमिलन को बधाई दी तथा अगली दौड़ के लिए शुभकामनाएं दी।
एचएमवी परिवार उसकी इस सफलता से बहुत खुश व गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत, श्रीमती रमनदीप कौर व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।
View this post on Instagram
HMV student brings glory to her college, wins silver medal in Asian Games 2023