बठिंडाः मनचलों को बहन से छेड़छाड़ करने का खमियाजा एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। जानकारी के अनुसार बंठिडा के भगवान परशुराम नगर में रहने वाले 23 वर्षीय युवक की बहनों से आकाश (बोहेमिया) नाम का युवक छेड़छाड़ करता था।
उसने इसका विरोध किया तो गुस्साए आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया । घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
बताया जा रहा है कि मुख्यारोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटनास्थल पर आकाश को धोखे से बुलाया और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया।पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आकाश बोहेमिया, मनीत सचिन और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram