जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने रेड रिबन क्लब जालंधर द्वारा आयोजित रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। यह छात्राएं बी.वॉक जर्नलिज्म एंड मीडिया से सेमेस्टर-4 की छात्राएं हैं।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि रील मेकिंग का विषय एचआईवी / एड्स जागरूकता था। छात्राओं ने एचआईवी टेस्टिंग को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए 60 सेकेेंड की रील तैयार की। विजयी टीम के सदस्यों में रीना, ऋचा, महक, सीमा शामिल थे। इनके सहायक दमनप्रीत, दीपा, सहर, दीक्षा रहे।
विजयी छात्राओं को मैडल, सर्टीफिकेट व 3000 रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अनीश दुआ, प्रोफेसर जुलॉजी विभाग, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, एचएमवी के रेड रिबन क्लब की इंचार्ज श्रीमती कुलजीत कौर, को-इंचार्ज डॉ. दीपाली व मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा श्रीमती रमा शर्मा भी उपस्थित थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
HMV wins first prize in Red Ribbon Club’s reel making competition