You are currently viewing जालंधर के इन इलाकों में आज 2 घंटे गुल रहेगी बिजली, जानें कहां और कब होगी परेशानी

जालंधर के इन इलाकों में आज 2 घंटे गुल रहेगी बिजली, जानें कहां और कब होगी परेशानी

जालंधर: बारिश व उमस के बीच शनिवार को जालंधर के कुछ इलाकों में 2 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। पावरकॉम की तरफ से पटेल चौक बिजली घर से चलते गांधी कैंप फीडर के अधीन आती सप्लाई लाइनों को 2 घंटे के लिए आज सुबह 11 से लेकर दोपहर 1 तक बंद किया जा रहा है। पावरकॉम के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11kv लाइनों के बीच जहां पेड़ों के कारण सप्लाई प्रभावित हो रही है।

वहां पर कटाई का काम किया जा रहा है और इसी के साथ जिन ट्रांसफार्मर के पास जियो स्विच की रिपेयर होनी है। वहां पर भी कर्मचारियों द्वारा काम किया जाएगा। इसी के चलते गांधी कैंप, सतनाम नगर, गुरुदेव नगर, गोपाल नगर और नई दाना मंडी के आसपास के इलाके 2 घंटे तक बंद रखे जाएंगे। पावरकाम का कहना है आने वाले दिनों में फाल्ट की समस्या नहीं होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

There will be power cut for 2 hours in these areas of Jalandhar today, know where and when the problem will occur