You are currently viewing सिर्फ 100 रुपए में खरीदिए भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकट, 22 को मोहाली में होगा मुकाबला, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने जारी की टिकटों की रेट लिस्ट

सिर्फ 100 रुपए में खरीदिए भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की टिकट, 22 को मोहाली में होगा मुकाबला, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने जारी की टिकटों की रेट लिस्ट

चंडीगढ़: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 22 सितंबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया और भारत के वनडे मुकाबले के लिए टिकटों के रेट लिस्ट जारी कर दी है। वीरवार को स्टैंड और बॉक्स के टिकट के रेट 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये घोषित किए गए हैं। वहीं, स्टूडेंट की टिकट का रेट 100 रुपये ही रखा गया है।

ट्राइसिटी के साथ पीसीए के सभी टिकट काउंटरों पर 15 सितंबर को मिलने शुरू हो जाएंगे। पीसीए में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए टिकट की खिड़की 9 बजे के बाद खुलेगी। इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में युवराज सिंह स्टैंड के टिकट का रेट 5000 रुपये और हरभजन सिंह स्टैंड की टिकट का रेट 20 हजार रुपये रखा गया है।


स्टैंड टिकट का मूल्य
-एलीट लांज लेवल-3 पीसीए लाइफ टेंबर्स गेट-1बी : 500 रुपये
-एनक्लोजर लेवल-2 गेट-1ए : 20 हजार रुपये
-एनक्लोजर लेवल-1 गेट-1बी : 10 हजार रुपये
-हरभजन सिंह स्टैंड (टैरेस वेस्ट)गेट-1 सी : 10 हजार रुपये
-हरभजन सिंह स्टैंड (टैरेस ईस्ट)गेट-1 डी : 20 हजार रुपये
-पीसीए प्रिमियम ब्लॉक गेट-3 व 4 : 3000 रुपये
-नॉर्थ वेस्ट ब्लॉक गेट-5 : 3000 रुपये
-युवराज सिंह स्टैंड गेट-6 : 5000 रुपये
-नॉर्थ ईस्ट ब्लॉक गेट-7 : 3000 रुपये
-चेयर्स ईस्ट ब्लॉक गेट-8 : 1000 रुपये
-चेयर्स ईस्ट ब्लॉक (स्टूडेट) गेट-9 : 100 रुपये
-वीआईपी ईस्ट ब्लॉक गेट-2ए : 3000 रुपये

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Buy tickets for India-Australia cricket match for just Rs 100