You are currently viewing जालंधर: स्कूल की दीवार के पास लगे पेड़ के अचानक गिरने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा होने से टला; जान बचाकर भागते दिखे लोग

जालंधर: स्कूल की दीवार के पास लगे पेड़ के अचानक गिरने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा होने से टला; जान बचाकर भागते दिखे लोग

जालंधर: जालंधर के नेहरू गार्डन स्कूल की दीवार के पास लगे पेड़ के सड़क पर गिरने से वहां से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल, पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इसके चलते किसी को कोई चोट नहीं आई है। जिस समय पेड़ गिरा उस दौरान सड़क पर एक कार मौजूद थी। पेड़ सीधा कार पर गिरा। लेकिन गनिमत यह रही कि हादसे के दौरान सड़क या कार में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई हादसा हो सकता था। फिलहाल पेड़ को सड़क पर से हटाने का काम चालू है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Jalandhar: Sudden fall of a tree near the school wall created panic, a major accident was averted; People were seen running to save their lives