You are currently viewing HMV की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-6 की छात्राएं शीर्ष पर

HMV की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-6 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक मेंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। महकश ने 2400 में से 2074 अंकों से प्रथम, शरलीन कौर ने 2069 अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

HMV’s B.Voc Mental Health Counseling Semester-6 girl students on top