जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन का त्यौहार शक्तिबंधन के रूप में मनाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में विद्यार्थी परिषद तथा इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल द्वारा शक्तिबंधन मनाया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर म्यूनिसिपल कार्पोरेशन डॉ. शिखा भगत बतौर मुख्यातिथि मौजूद थी। ।हार्टीकल्चर आफिसर श्री बिलगा बतौर विशेष मेहमान मौजूद रहे। डॉ. शिखा भगत और प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एक दूसरे की कलाई पर राखी बांध कर शक्तिबंधन मनाया।
डॉ. शिखा भगत ने कहा कि महिला एक दूसरे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन को महिला सश्कितकरण की ओर बढऩे के लिए बधाई दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा तथा सभी फैकल्टी हैड डॉ. नीलम शर्मा, श्रीमती नवरूप, डॉ. संगीता अरोड़ा, श्रीमती मीनू कोहली, डॉ. राखी मेहता व डीन स्टूडेंट कौंसिल श्रीमती उर्वशी मिश्रा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया को भी राखी बांधी। डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि यह शक्तिबंधन महिलाओं के आपसी बंधन का प्रतीक है।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि शक्तिबंधन महिला शक्ति का प्रतीक है तथा किसी भी महिला को खुद को अकेला महसूस नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर एचएमवी में वृक्षाबंधन भी मनाया जाता है तथा पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति के साथ अपना रिश्ता मजबूत किया जाता है। इस अवसर पर डीन कैंपस मेनटेंनस श्री गुरमीत सिंह, सुपरिटेंडेंटस श्री लखविंदर सिंह, श्री पंकज ज्योति, श्री तरुण महाजन व विद्यार्थी परिषद की छात्राएं उपस्थित रहीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Rakhi celebrated as Shakti Bandhan in HMV