You are currently viewing जालंधर के इस स्कूल में लैब शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, अचानक एसिड की बोतल फटने से दो छात्र झुलसे

जालंधर के इस स्कूल में लैब शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, अचानक एसिड की बोतल फटने से दो छात्र झुलसे

जालंधर: शाहकोट के गांव बाजवा कलां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दो छात्र लैब का सामान शिफ्ट करते समय झुलस गए। हादसा उस समय हुआ जब शिफ्टिंग के दौरान एसिड की बोतल में धमाका हो गया। बोतल फटने से एसिड 2 छात्रों पर जा गिरा। दोनों छात्रों को शिक्षकों ने तुरंत सरकारी सिविल अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है।

सिविल अस्पताल शाहकोट में पहुंचे छात्रों के पेरेंट्स ने कहा कि स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद हैं तो फिर लैब के सामान पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में छात्रों से क्यों शिफ्ट करवाया जा रहा था। पेरेंट्स ने कहा कि वह अपने बच्चों के स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं न कि लेबर करवाने के लिए। वह इस तेजाब कांड तो लेकर अध्यापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे। वह इस मामले मे पुलिस थाने में बच्चों के बयान दर्ज करवा कर केस करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Big accident during lab shifting in this school of Jalandhar, two students got scorched due to sudden explosion of acid bottle