You are currently viewing Students कर सकते हैं कनाडा में बेहद कम खर्चे पर Study, Pyramid कॉलेज कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम के जरिए विद्यार्थियों का कर रहा विदेश में पढ़ने का सपना पूरा, 30 लाख तक की हो सकती है बचत

Students कर सकते हैं कनाडा में बेहद कम खर्चे पर Study, Pyramid कॉलेज कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर प्रोग्राम के जरिए विद्यार्थियों का कर रहा विदेश में पढ़ने का सपना पूरा, 30 लाख तक की हो सकती है बचत

जालंधर: पंजाब के युवाओं में कनाडा जाकर पढ़ने की प्रवृत्ति किसी से छिपी नहीं है। कनाडा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में 2,26,450 छात्र कनाडा पढ़ने गए थे और इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल और भी छात्र कनाडा पढ़ने जाएंगे। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि कनाडा में पढ़ाई करने के सपने को पूरा करने के लिए छात्रों को एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती है, जिसमें स्टडी अब्रॉड सलाहकार की फीस, लगभग 10000 कैनेडियन डॉलर का जी आई सी, 12,000 से 20,000 कैनेडियन डॉलर की कॉलेज की एक साल की फीस, कनाडा पहुंचने के बाद रहने का खर्च आदि शामिल है।

इन बातों की वजह से कई छात्रों का कनाडा में पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कनाडा में पढ़ाई करने का अपना सपना लगभग आधी कीमत में पूरा कर सकते हैं।

पंजाब के जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित पिरामिड कॉलेज में छात्रों को कनाडा पाथवे प्रोग्राम प्रदान करता है जिसके तहत छात्र पिरामिड कॉलेज में कुछ समय के लिए अध्ययन करते हैं और शेष पाठ्यक्रम कनाडा में पूरा करते हैं। बता दें कि पिरामिड कॉलेज का कनाडा के कई कॉलेजों से टाई-अप है जिसके चलते पिरामिड कॉलेज कनाडा पाथवे प्रोग्राम मुहैया करा रहा है।

पिरामिड कॉलेज के कनाडा पाथवे प्रोग्राम के जरिए छात्र 30 लाख रुपए तक बचा सकते हैं। पिरामिड में पेश किए जाने वाले कनाडा पाथवे प्रोग्राम्स में शामिल हैं: एमबीए जिसमें छात्र 1 साल पिरामिड कॉलेज में और बाकी 1.5 साल यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट में पढ़ते हैं; बीबीए के छात्र पिरामिड में 2 वर्ष पूरा करने के बाद, शेष 2 वर्ष यॉर्कविले विश्वविद्यालय में पूरे करते हैं और इस प्रोग्राम में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, एकाउंटिंग, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और एनर्जी मैनेजमेंट स्पेशलाइजेशन भी उपलब्ध है। इसके अलावा, बी. ऐ. एम. टी. के छात्र पिरामिड कॉलेज में 2 साल और उसके बाद सिटी यूनिवर्सिटी कनाडा में 2 साल; बी.सी.ए के छात्र पिरामिड में 2 साल और फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी में 2 साल, और इसी तरह एच.एम.सी.टी. के छात्र पिरामिड में 2 साल और सिटी यूनिवर्सिटी कनाडा में 2 साल पूरा करते हैं।

पिरामिड कॉलेज में पूरे किए गए कोर्स की फीस भारत की अन्य शैक्षणिक संस्थानों के बराबर ही होती है, न कि कनाडा के संस्थानों के बराबर, जिससे भारी बचत के साथ-साथ रहने सहने का खर्चा भी बचता है। और तो और अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्रों को भी कनाडा के शिक्षण संस्थानों से स्कॉलरशिप पाने का मौका भी मिलता है। हाल ही में पिरामिड के कार्तिक कारीर और जसप्रीत को पढ़ाई पूरी करने के लिए फ्रेजर वैली यूनिवर्सिटी की तरफ से 3000 की स्कॉलरशिप दी गई।

पिरामिडों के इन कोर्सेज की खासियत यह भी है कि छात्रों को एडमिशन के वक्त आईईएलटीएस की जरूरत नहीं होती है। छात्र 3 साल के स्टडी गैप और 2 कनाडा स्टडी वीज़ा रिफ्यूजल होने के बावजूद आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कनाडा के संबंधित शिक्षण संस्थानों के लिए आईईएलटीएस की तैयारी पिरामिड कॉलेज में बिल्कुल मुफ्त कराई जाती है जिसके लिए उन्हें पर्याप्त समय मिलता है जिससे मनचाहे बैंड मिलने की संभावना अधिक रहती है। एमबीए कोर्स के लिए छात्रों को जी-मैट और वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ती। छात्रों को विदेश में रहने और आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। साथ ही सहपाठियों के साथ कनाडा जाने से छात्रों का मनोबल मजबूत रहता है।

यह भी उल्लेखनीय है कि पिरामिड के छात्रों को कनाडा के विश्वविद्यालय या उनके द्वारा लिए गए पाठ्यक्रम से जुड़े कॉलेज द्वारा डिग्री प्रदान की जाती है। जिसके आधार पर पिरामिड के छात्र भी अन्य छात्रों की तरह लगभग 3 साल के लिए वर्क परमिट प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।
पाथवे कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी होते हैं जो अपने माता-पिता की गाढ़ी कमाई को बचाना चाहते हैं। छात्रों के पास पिरामिड कॉलेज में अपना संपूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करने का विकल्प भी रहता। गौरतलब है कि पिरामिड कॉलेज में आगामी सत्र के लिए दाखिले शुरू हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्रों और उनके अभिभावक पिरामिड कॉलेज से 93978-93978 पर संपर्क करें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Students can study in Canada at very low cost