जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी (बॉटनी) की छात्राओं ने कालेज का नाम रौशन किया है। अपने संस्थान की प्रथा को कायम रखते हुए 2 छात्राओं ने नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास की। यह परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से गिनी जाती है। यह परीक्षा भारत की यूनिवर्सिटियों व कालेजों में सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलो की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती हैं।
नेहा देवी ने आल इंडिया रैंक 197 के साथ जेआरएफ/नेट की परीक्षा पास की तथा सुश्री काजल शर्मा ने आल इंडिया रैंक 54 के साथ नैट परीक्षा पास की। परीक्षा परिणाम एनटीए द्वारा घोषित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि उन्होंने संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। बॉटनी विभागाध्यक्षा डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं की उपलिब्ध पर उन्हें बधाई दी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
HMV’s MSc (Botany) girl students passed NET/JRF exam