You are currently viewing कु. खुशबू ने रोशन किया HMV कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम, ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीती द्वितीय पोजीशन

कु. खुशबू ने रोशन किया HMV कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम, ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीती द्वितीय पोजीशन

जालंधर (अमन बग्गा): एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कराटे खिलाड़ी कु. खुशबू ने पठानकोट में आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर द्वितीय पोजीशन प्राप्त की। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने खुशबू तथा स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा को बधाई दी। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग के सदस्य डॉ. नवनीत कौर, श्रीमती रमनदीप कौर व सुश्री प्रगति भी उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Ms. Khushboo brightens the name of HMV Collegiate Senior Secondary School, won second position in Open State Karate Championship