फगवाड़ा: पिरामिड कॉलेज, फगवाड़ा ने नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए 18 जुलाई को दो दिवसीय प्रेरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। समारोह का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. विवेक मित्तल और चेयरमैन प्रोफेसर जतिंदर सिंह बेदी सहित सभी विभागों के प्रमुखों ने सरस्वती वंदना, शबद गायन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। नये विद्यार्थियों के स्वागत भाषण में डाॅ. निदेशक विवेक मित्तल ने छात्रों के नए बैच का गर्मजोशी से स्वागत किया, छात्रों को कॉलेज की संस्कृति, गतिविधियों और अनुशासन से परिचित कराया और कॉलेज की सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और छात्रों के कौशल का प्रदर्शन करने पर एक प्रस्तुति दी। इसके अलावा, छात्रों को नेतृत्व कौशल और टीम वर्क का महत्व सिखाया गया। समारोह में नए विद्यार्थिओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए “कॉलेज लाइफ” पर शानदार प्रस्तुति दी।
“इंडक्शन” समारोह के दूसरे दिन, कनाडा के फ्रेजर वैली विश्वविद्यालय से श्री रवि फिलिप्स – अंतर्राष्ट्रीय मार्केटिंग प्रमुख (भारत, मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप), ने पिरामिड कॉलेज का दौरा किया और पिरामिड कॉलेज के बेमिसाल कनाडा क्रेडिट ट्रांसफर कार्यक्रमों के माध्यम से कनाडा में अध्ययन के अवसरों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। धन्यवाद ज्ञापन के रूप में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर पीसीबीटी के चेयरमैन प्रो.जितिंदर सिंह बेदी ने संबोधित करते हुए दृढ़ संकल्प और जुनून से भरे शब्दों में नए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
डॉ. विवेक मित्तल, निदेशक पीसीबीटी ने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य पिरामिड कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में अटूट प्रतिबद्धता और अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की झलक देना था।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
New students were warmly welcomed in Pyramid College, celebrated ‘Induction Day’