You are currently viewing अख़बार के पत्रकार की हत्या, घर में घुसे 4 बदमाश और मार दी गोली, भाई के मर्डर केस में था गवाह, इलाके में मचा हड़कंप

अख़बार के पत्रकार की हत्या, घर में घुसे 4 बदमाश और मार दी गोली, भाई के मर्डर केस में था गवाह, इलाके में मचा हड़कंप

अररिया: बिहार के अररिया जिले से पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार सुबह रानीगंज में बेखौफ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और पत्रकार के घर में घुसकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक पत्रकार की पहचान विमल कुमार के रूप में हुई है। वह अपने भाई के मर्डर केस में इकलौता गवाह था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पत्रकार की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

रानीगंज के प्रेम नगर स्थित घर में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की शुक्रवार सुबह हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें पहले घर से बाहर बुलाया। फिर अंदर घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। विमल के 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।

बताया जा रहा है कि विमल कुमार के भाई की भी 2019 में हत्या हुई थी। इस केस में वे इकलौते गवाह थे। फिलहाल विमल कुमार की हत्या को इसी एंगल से देखा जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Murder of a newspaper journalist 4 miscreants entered the house and shot him, was a witness in the brother’s murder case, there was a stir in the area