You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School के छात्र अमन पांडे की शानदार उपलब्धि, वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

Swami Mohan Dass Model School के छात्र अमन पांडे की शानदार उपलब्धि, वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल, जालंधर,अपने एक छात्र अमन पांडे की मार्शल आर्ट में शानदार उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। अमन पांडे एक कुशल कराटे छात्र 15वीं सब जूनियर,जूनियर और सीनियर डिस्ट्रिक्ट जालंधर वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में विजयी हुआ। कठोर प्रशिक्षण और असाधारण प्रतिभा के द्वारा उसने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कराटे तकनीकों और रणनीतियों में उसकी महारत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Amazing achievement of Aman Pandey student of Swami Mohan Dass Model School won gold in Wushu Martial Arts Championship