जालंधर: जालंधर में करतारपुर-कपूरथला रोड पर गांव बसरामपुर में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण स्थल पर 80 फीट गहरे बोरवेल में फंसे सुरेश यादव को रेस्क्यू टीम ने 45 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया है। हालांकि सुरेश की बोरवेल के अंदर ही मौत हो चुकी थी। NHAI और NDRF की टीम द्वारा लगातार ररेस्क्यू का काम किया जा रहा था लेकिन मिट्टी नरम होने की वजह बहुत ज्यादा समय लग रहा था। जिस वजह से सुरेश बोरवेल में दम घुटने की वजह से मर गया। जानकारी के अनुसार, सुरेश शनिवार शाम 7 बजे बोरवेल में गिरा था। सुरेश हरियाणा का रहने वाला था।
View this post on Instagram
Jalandhar: The mechanic trapped in 80 feet deep borewell lost the battle for life, the body was pulled out after a rescue operation that lasted for 45 hours.