You are currently viewing सोशल मीडिया सेलेब्रिटी से मिलने के लिए जुड़ी हजारों की भीड़, भड़के दंगे, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़; कई घायल

सोशल मीडिया सेलेब्रिटी से मिलने के लिए जुड़ी हजारों की भीड़, भड़के दंगे, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़; कई घायल

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क की सड़कों पर शुक्रवार को अफरा-तफरी और दंगे का माहौल रहा। दरअसल बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ सड़कों पर जमा हो गई थी और देखते ही देखते वहां झगड़ा और पथराव शुरू हो गया। कई लोग घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। यह सब एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी या कहें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक मैसेज (संदेश) से हुआ।

खबर के अनुसार, मशहूर यूट्यूबर काई सेनाट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में लाइव आकर कहा कि वह मैनहेट्टन के निचले इलाके में अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें गिफ्ट देंगे। इन गिफ्ट्स में काई सेनाट ने प्ले स्टेशन 5 देने की बात कही। काई सेनाट का यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया और बड़ी संख्या में युवा यूट्यूबर द्वारा बताई गई जगह पर इकट्ठा होने लगे। बता दें कि काई सेनाट के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं।

यूएस मीडिया के अनुसार, करीब दो हजार युवाओं की भीड़ मशहूर यूट्यूबर को देखने और गिफ्ट पाने के लिए मैनेहेट्टन के निचले इलाके में स्थित यूनियन स्कवायर पर जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही हजारों की भीड़ जमा हुई, तभी कुछ युवाओं ने भीड़ और पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। कई लोग पथराव में घायल हुए। दंगे की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Thousands of people gathered to meet social media celebrities, riots broke out, vehicles were vandalised; many injured