You are currently viewing कनाडा में तेजी से बढ़ रहा क्राइम,Report में हुआ खुलासा✈️OM VISA इमीग्रेशन के मालिक Visa Expert साहिल भाटिया ने जताई गहरी चिंता, छात्रों से की ये खास अपील

कनाडा में तेजी से बढ़ रहा क्राइम,Report में हुआ खुलासा✈️OM VISA इमीग्रेशन के मालिक Visa Expert साहिल भाटिया ने जताई गहरी चिंता, छात्रों से की ये खास अपील

जालंधर (PLN ) पंजाब के लोगों का कनाडा जाने का क्रेज खूब बढ़ रहा है। लेकिन इस दौरान कनाडा में अपराध की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ ही गई हैं। कनाडा में हत्या और डकैती जैसी घटनाओं में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। कनाडा में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर जालंधर के VISA EXPERT व OM VISA इमीग्रेशन के मालिक साहिल भाटिया ने चिंता जताई है।

VISA king के नाम से मशहूर साहिल भाटिया ने कनाडा में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसक घटनाओं की संख्या 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

स्टैटिस्टिक्स कनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 874 हत्याएं हुईं और ये आंकड़ा 2021 में हुई हत्याओं की संख्या से 73 ज्यादा है.

रिपोर्ट के मुताबिक डकैती और रंगदारी की घटनाओं में 15 फीसदी और 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 82 प्रतिशत हत्याएं पिस्तौल या बंदूक से की गईं, जबकि शेष में धारदार हथियार और अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया।

OM VISA इमीग्रेशन के मालिक साहिल भाटिया ने कहा कि बढ़ते अपराध की प्रवृत्ति से पता चलता है कि कनाडा महामारी से पहले के समय में प्रवेश कर रहा है। महामारी के दौरान लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों के कारण हिंसक घटनाओं और ज्यादातर अहिंसक अपराधों में कमी आई।

OM VISA इमीग्रेशन के मालिक साहिल भाटिया ने कनाडा में रह रहे छात्रों से अपील की है कि अपराध से दूर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंसक घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही है, जिससे भारतीय छात्रों को इसे ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई और काम में फोकस करना चाहिए।

Sahil Bhatia OM VISA Immigration Jalandhar visa King visa Expert.Visa expert Sahil Bhatia, owner of OM VISA Immigration, expressed concern about the rapidly increasing crime in Canada, made this special appeal to the students