You are currently viewing विद्यार्थी ध्यान दें: इस तारीख से होंगी बाढ़ के कारण रद्द हुई PSEB की परीक्षाएं

विद्यार्थी ध्यान दें: इस तारीख से होंगी बाढ़ के कारण रद्द हुई PSEB की परीक्षाएं

चंडीगढ़: बाढ़ के कारण पंजाब सरकार ने 16 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी। इसलिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई तक होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी थी। पहले तारीख की घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन अब बोर्ड ने जानकारी दी है कि ये रद्द परीक्षाएं 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर पेपर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PSEB ने 8वीं क्लास की डेटशीट जारी कर दी है जिसके मुताबिक 24 को साइंस, 25 को गणित, 26 को कंप्यूटर साइंस, 27 को सेकेंड लैंग्वेज पंजाबी/हिंदी/उर्दू, 28 जुलाई को हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन और 1 अगस्त को इलेक्टिव सब्जेक्ट की परीक्षा होगी।

बता दें कि पंजाब में बाढ़ से हालात काफी खराब हैं। अधिकांश जिलों में बाढ़ का पानी होने के कारण बच्चों को स्कूल आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं कक्षा की दोबारा होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी। दिए गए थे जो अब 24 जुलाई से 1 अगस्त तक लिए जाएंगे।

Attention students: PSEB exams canceled due to flood from this date