You are currently viewing कपूरथला की मॉडर्न जेल में गैंगवार, दर्जनों कैदी आपस में भिड़े, लोहे की रॉड से हमला; एक की मौत, कई लहूलुहान

कपूरथला की मॉडर्न जेल में गैंगवार, दर्जनों कैदी आपस में भिड़े, लोहे की रॉड से हमला; एक की मौत, कई लहूलुहान

कपूरथला: कपूरथला मॉडर्न जेल में कैदियों के बीच गैंगवार का मामला सामने आया है। इसमें घायल एक कैदी की अमृतसर अस्पताल में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे पुरानी रंजिश में करीब 40-50 कैदी बेरकों में सो रहे कैदियों पर टूट पड़े। उन्होंने सो रहे कैदियों पर लोहे की रॉड से हमला किया। मारपीट में कैदी सिमरनजीत सिंह, अमनप्रीत सिंह, वरिंदर सिंह और सुरिंदर सिंह को चोट आई।

सिविल अस्पताल में भर्ती कैदियों ने बताया कि आज सुबह वे अपनी बैरक में सो रहे थे तभी अचानक कुछ कैदियों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सूत्रों के मुताबिक यह गैंगवार पुरानी रंजिश के चलते हुई है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए एसपी जेल इकबाल सिंह धालीवाल से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


Gang war in Kapurthala’s Modern Jail, attacked sleeping prisoners with iron rods; death of one