जालंधर: बेअंत नगर के श्री शिव दुर्गा मंदिर में सावन के पहले सोमवार (10/07/23) से भागवत महाकथा का आरंभ किया गया। वृंदावन से आए स्वामी भूपेंद्र देव सरल जी के पवित्र प्रवचनों की वर्षा से संपूर्ण नगर निवासी झूम उठते हैं। कथा का प्रारंभ प्रतिदिन सांय 4 बजे से शुरू होता है और 7 बजे ठाकुर जी की आरती से समाप्ति के उपरान्त लंगर की व्यवस्था की जाती है। वहीं इस कथा का राजनीति से जुड़े लोगों में भी भारी उत्साह है। तीसरे दिन जालंधर कांग्रेस शहरी के प्रधान श्री राजेंद्र बेरी जी ने, सरदार मेला सिंह जी एवम श्री उमेश कुमार ने इस पवित्र कथा का आनंद लिया और स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहां धार्मिक भावनाओं से भरपूर श्री हरीश तुली जी, प्रधान प्रेम कुमार जी,श्री सुरिंदर पप्पू जी, श्री सुरिंदर शर्मा जी, मनदीप शर्मा जी एवम सम्पूर्ण कमल शर्मा परिवार के सहयोग से इस महान महाकथा का आयोजन संभव हो पाया है।
Bhagwat Mahakatha started for 7 days in Shree Shiv Durga Temple of Beant Nagar the entire city became devotional with the holy discourses of Swami Bhupendra Dev Saral ji