You are currently viewing जालंधर में अपहरण के मामले को कमिश्नरेट पुलिस ने डेढ घण्टे में सुलझाया, फाइनेंस कंपनी के लिए गुंडागर्दी करने वाले 7 गिरफ्तार- हथियार भी बरामद

जालंधर में अपहरण के मामले को कमिश्नरेट पुलिस ने डेढ घण्टे में सुलझाया, फाइनेंस कंपनी के लिए गुंडागर्दी करने वाले 7 गिरफ्तार- हथियार भी बरामद

जालंधर: जालंधर के रामा मंडी इलाके में बीती रात हुए अपहरण का मामला कमिश्नरेट पुलिस ने महज डेढ घण्टे में हल कर लिया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपी डांग फाइनेंस कंपनी में काम करते है। बीती रात हरजीत कौर पत्नी अमरिक सिंह निवासी न्यू गणेश नगर ने दकोहा चौकी के इंचार्ज को विकटर मसीह को शिकायत दी थी कि उसका पति अमरीक सिंह खाना खाकर सैर कर रहा था, तभी उक्त आरोपी गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके पति का अपहरण कर लिया।

एसीपी निर्मल सिंह और इस्पेंक्टर राजेश कुमार ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में वायरलेस कर नाकेबंदी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने डेढ़ घंटे में आरोपियों को ढिलवां चौक से काबू कर लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकद्दमा नंबर 201 आईपीसी की धारा 323, 365, 506, 148, 149 और अस्ला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, किरपान, दातर, खंडा, बेसबैट, एक बाइक, एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, बलजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी जंडियाला गुरु, मनप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव बलसरां जोधे, गुरमीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह निवासी खुई वेहड़ा, सठियाला, अमृतपाल सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी पती ढाबी वेहड़ा, अर्शदीप सिंह पुत्र जागीर सिंह के रूप में हुई है। 45 वर्षीय बलजीत सिंह और 33 वर्षीय महिला गुरमीत कौर को छोड़कर अन्य आरोपियों की उम्र 21 से 22 साल है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे की गई सख्ती से पूछताछ के दौरान हरविंदर सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी गांव बेहरा से अन्य आरोपी को भी काबू किया गया है।

 

Commissionerate police solved the kidnapping case in Jalandhar in one and a half hours