जालंधर: जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर कमेटी के प्रबंधकों ने माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सही कपड़े पहन कर मंदिर में आने के लिए कहा हैं। प्रबंधकों का कहना है कि ऐसे कपड़े पहनकर आने वालों से भावनाएं भी आहत होती हैं।
मंदिर के प्रबंधकों ने इसकी बाकायदा मंदिर के मुख्य द्वार पर सूचना भी लगाई है। एक फ्लैक्स लगाकर उसमें साफ लिखा है कि सभी धर्म प्रेमी महिलाएं एवं पुरुष मर्यादित कपड़े पहन कर ही मंदिर में आएं। साथ ही फ्लैक्स पर विशेष तौर पर लिखा है कि छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, वरमुडा, मिनी स्कर्ट, कटे-फटे जीन्स पहनकर मंदिर में न आएं।
Dress code implemented in Shri Devi Talab Temple, now these people will not get entry