जालंधर: कपूरथला जालंधर रोड पर स्थित वरियाना के पास भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है। यहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्रिंस कम्पनी की प्राइवेट बस के चालक द्वारा इनोवा कार को ओवरटेकिंग के चक्कर में उसे अपने साथ घसीटता ले गया। ओवरटेकिंग के चक्कर में बस जब इनोवा कार से टकराई तो वह इनोवा कार ऑटो में जा घुसी और ऑटो के साथ-साथ वहां पर खड़े एक ट्रक में बुरी तरह से टकरा गई।
वहीं पास से निकल रहा एक साइकिल सवार की इसकी चपेट में आ गया। इस हादसे के दौरान ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार एक महिला सवारी व साइकिल सवार को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस सारी घटना के बाद प्राइवेट बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी में घायलों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
Terrible accident in Jalandhar: Auto collided with a bus full of passengers, driver died on the spot