You are currently viewing जालंधर में PAP चौक पर गाड़ियां आपस में टकराने के बाद पलटीं, लगा भारी जाम; पुलिस ट्रैफिक क्लियर करने में जुटी

जालंधर में PAP चौक पर गाड़ियां आपस में टकराने के बाद पलटीं, लगा भारी जाम; पुलिस ट्रैफिक क्लियर करने में जुटी

जालंधर: जालंधर के पीएपी चौक पर सड़क हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाइवे पर गाड़ियां आपस में टकराने के बाद पलट गई। हादसा किस कारण हुआ, खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है। सड़क पर भारी जाम लग गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाम खुलवाने में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई। इससे दूसरी कार उसमें टकरा गई। कार में कई लोग सवार थे। फिलहाल जानमाल के नुकसान का अभी तक पता नहीं चल सका है।


Several vehicles overturned after colliding with each other at PAP Chowk in Jalandhar, heavy jam; Police engaged in clearing the traffic